Breaking

Tuesday, April 28, 2020

432 मितानिनों को कोरोना से बचाने दिए दस्ताने-मास्क और सैनिटाइटर

भास्कर न्यूज | मितानिन लोगों की कोरोना के संक्रमण से बचाने और ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान संस्था और अजीम प्रेमजी संस्थान ने एक अनोखा कार्यक्रम हाथ में लिया है। इसके तहत नरहरपुर के 432 मितानिन एवं 23 मितानिन प्रशिक्षकों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताना, हेड कैप जैसे जरूरी सामानों का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोड़ा में किया। इसमें जामगांव, बासनवाही, धनेसरा, ठेमा, दुधावा, दबेना, शामतरा, अमोड़ा, किशनपुरी एवं सभी क्लस्टर के मितानिनों को सामग्री वितरण किया गया।
बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया इस समय सबसे बड़ी जरूरत है कि लोग अपने स्वस्थ्य का ख्याल रखें एवं स्वस्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करें। मितानिन अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ता हैं और जमीन से जुड़े हुए सभी प्रकार की समस्याएं पर विजिट करती हैं। विजिट के दौरान मितानिन लोग कई प्रकार के बीमारी से संक्रमित लोगों के साथ संपर्क में आते हैं और उसकी जानकारी निकटतम स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित करते हैं। उन्हें अपने स्वास्थ, स्वच्छता का ख्याल रखते हुए मरीजों को जानकारी देना होता है। संस्था का यह पहल सराहनीय है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन कार्यकर्ता अपने खुद के स्वास्थ्य की फिक्र नहीं करते हुए निरंतर अपनी सेवाएं आम जनता को प्रदान कर रहे हैं। इस मुहिम में मितानिनों की भूमिका अत्यंत अहम है, क्योंकि मितानिन पारा से पारा घूमकर बाहर से आए हुए प्रवासी एवं ग्रामीणों की स्वास्थ्य का मुआयना कर रही हैं। साथ ही साथ बीमार लोगों की जानकारी एवं इलाज करने में मदद कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
432 Glove-mask and sanitizer to protect Mitanins from corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KLNUIs

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages