Breaking

Tuesday, April 28, 2020

नया बाजार में फुटपाथ बनाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बवाल, काम बंद करवाया गया

भास्कर न्यूज | नगर पंचायत में लॉकडाउन के बीच नया बाजार में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ सुधार काम को लेकर जमकर विवाद हो गया। नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष मोनिका साहा और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय मौके में पहुंचे और काम बंद करवा दिया। दोनों ने फुटपाथ में खोदाई कर रहे जेसीबी को रुकवा दिया। दोनों ने कहा कि इस काम को नगर पंचायत न नगर पंचायत करवा रहा है और न ही लोक निर्माण विभाग और न ही प्रशासन की ओर से ऐसा कोई अभियान चला है। इसके बावजूद हमें बिना कोई सूचना दिए लॉकडाउन के बीच सड़क के दोनों और फुटपाथ खोदने का काम कौन करा रहा है। हंगामे के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और जनसहयोग से काम होने की जानकारी देकर काम शुरू करवाया।
दरअसल शहर का नया बाजार वार्ड-7 (चंद्रशेखर आजाद वार्ड) और वार्ड-15 (डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड) में आता है। वार्ड- 7 के पार्षद असीम राय हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष मोनिका साहू वार्ड-15 से आती है। मंगलवार को दोनों मौके पर पहुंचे और काम बंद करवा दिया। इस दौरान बाजार के वे दुकानदार भी पहुंचे, जिन्हें इस अभियान से नुकसान हो रहा था। उन्होंने इस काम का विरोध किया। हालांकि काफी दुकानदार चुपचाप ही रहें।
इसके बाद इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी व नगर पंचायत को दी गई। करीब 10 बजे तहसीलदार पखांजूर शेखर मिश्रा और नगर पंचायत सीएमओ अरविंद योगी मौके पर पहुंचे और बाजार में ही बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक की इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यह काम जनसहयोग से होने की जानकारी दी।
इस दौरान तहसीलदार ने नाली तक ही फुटपाथ में पड़ी मिट्टी सड़क के बराबर करने कहा। उन्होंने बताया की इस काम से किसी की दुकान नहीं टूट रही। उन्होंने सभी से बात की है, किसी को कोई आपत्ति भी नहीं है। इसके बाद काम पुन: शुरू करा दिया गया।

जनसहयोग के नाम पर जंगलराज चल रहा

वर्तमान पार्षद और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय ने कहा जनसहयोग के नाम पर क्या कोई कुछ भी नहीं करा सकता है। प्रशासन और नियम कानून नाम की कोई चीज होती है। जनसहयोग के नाम से जंगलराज चल रहा है। अगर यह काम कराना ही था तो बाजार के दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों निर्देश व सहयोग से होना था। कुछ दिन पूर्व बाजार में अतिक्रमण अभियान भी कुछ इसी प्रकार से चला था और अब सड़क के दोनों ओर फुटपाथ में काम शुरू हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Leader of opposition to build pavement in new market, work stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35bXb6j

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages