Breaking

Tuesday, April 28, 2020

लखापाल के क्वारेंटाइन सेंटर में दो दिन से चावल-दाल खत्म

कोरोना के संक्रमण को लेकर क्वारेंटाइन सेंटर लखापाल में रखे गए ग्रामीण कोई भी रिस्क नहीं ले रहे हैं, लेकिन यहां पर खानपान की उचित सुविधा नहीं मिलने से वे परेशान हैं। सेंटर में रह रहे जमली, सन्तो, लक्ष्मण ने बताया कि दो दिन से चावल-दाल खत्म हो गया है। सिर्फ आलू, प्याज बचा हुआ है। पंचायत सचिव ईश्वर नेताम ने बताया कि जिनका राशन कार्ड नहीं है ऐसे लोगों को ही राशन देना था। फिर भी सभी के लिए व्यवस्था की थी। जाकर देखता हूं। एसडीएम ने कहा कि राशन भेजा जाएगा।
लक्ष्मण रेखा के अंदर रहकर परिजनों से की बातचीत
तेलंगाना के नीलीपाका से लौटे लखापाल के ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव की सीमा से लगे प्राथमिक स्कूल में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है। ग्रामीणों के परिजन जब मंगलवार को मिलने गए तो वे लक्ष्मण रेखा के अंदर रहकर बातचीत की और वापस कमरे में चले गए। जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को तेलंगाना के नीलीपाका से लखापाल के 19 ग्रामीण गांव लौटे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rice-dal finished in two days at Quarantine Center in Lakhapal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YjkFVx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages