कांकेर लैम्प्स में भी बड़ी संख्या में किसान खरीफ फसल के लिए धान बीज, खाद लेने पहुंच रहे है। यहां सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। लैम्प्स में जगह भी काफी कम होने के कारण दिक्कत है। दोपहर में तो तेज धूप रहती है तथा यहां छाया आदि तक की कोई व्यवस्था नहीं है। किसान परेशान हैं।
कोरोना संक्रमण के दौर में हर जगह सावधानी बरतना है लेकिन कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। कांकेर लैम्प्स में भी किसानो की भीड़ बढऩे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। पिछले 10 दिनों से किसान कांकेर लैम्प्स में खरीफ फसल की तैयारी के लिए धान बीज व खाद्य खरीदी के लिए आ रहे हैं। भवन के अंदर बैठने की व्यवस्था है लेकिन अभी ज्यादा लोगों को एक साथ जाने अनुमति नहीं है। कुछ किसान तो भीड़ में रहने के बाद भी मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। कांकेर लैंम्प्स अंतर्गत 1400 किसान हैं।
कांकेर लैम्प्स पहुंचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरेंद्र भंडारी ने कहा कि यहां किसान एक साथ पहुंच रहे हैं और जगह भी छोटी है। इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। सावधानी बरतते प्रशासन को ग्राम पंचायत में ही खाद, बीज वितरण कराना चाहिए। ग्राम नवागांव भावगीर के किसान मनोज साहू ने कहा कांकेर लैम्प्स में जगह छोटी पडऩे और छाया की व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f4xBoq
No comments:
Post a Comment