Breaking

Tuesday, April 28, 2020

प्रतिबंध के बाद भी लाल ईंट की सप्लाई जारी, ट्रैक्टर पलटा

प्रतिबंध के बावजूद जिले में लाल ईंट की सप्लाई हो रही है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार सुबह हुए सडक़ हादसे के बाद इसका खुलासा हुआ। हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें ईंट भट्टा मालिक इलाज के लिए अपनी वाहन से कहीं ले गया। अब तक न तो ट्रैक्टर के हादसे का और न ही अवैध रूप से लाल ईंट बनाने और उसके परिवहन का मामला दर्ज किया गया है।
ग्राम परसोदा इलाके के एक लाल ईंट भट्टे से रोज शहर में ईंट की सप्लाई की जा रही है। भनक खनिज विभाग को नहीं है। मंगलवार सुबह मालगांव के निकट ईंट लेकर आ रहा उक्त ट्रैक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्राली व उसकी मुंडी दोनों पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस पर सवार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर में सवार लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ईंट भट्टे मालिक को दी। इसके बाद मालिक अपनी वाहन लेकर मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज कराने के नाम पर वहां से ले गया। भास्कर ने जब जिला अस्पताल व अन्य अस्पताल में घायलों को लाने की जानकारी ली तो पता चला उन्हें यहां लाया ही नहीं गया है। इससे स्पष्ट है यह पूरा मामला अवैध था जिसे दबाने घायलों को भी अस्पताल तक नहीं लाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Red brick supply continues despite ban, tractor overturns


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xXljgR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages