मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल में उपचार कराने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सीएचसी से लेकर पीएचसी और जिला हॉस्पिटल की ओपीडी को अॉनलाइन करने की योजना बनाई गई। नक्सल प्रभावित इलाके बड़ेगुडरा पीएचसी इस व्यवस्था को शुरू करने वाला प्रदेश का पहला पीएचसी बन गया है। जो इस अॉनलाइन ओपीडी को बिना किसी परेशानी के संचालित कर रहा है। योजना का लाभ हर दिन दो दर्जन से ज्यादा मरीजों को मिल रहा तो वही डॉक्टर को मरीजों का उपचार करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
फार्मासिस्ट हुबराज ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के लिए जिले में रायपुर से पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रेंनिग दी गई थी जिसके बाद बड़ेगुडरा में अॉनलाइन ओपीडी शुरू कर दी गई। रोज 25 से 30 मरीज ओपीडी में पहुंचते है जिनकी पर्ची अॉनलाइन ही काटी जाती है। सीएमएचओ एसपी सांडिल्य ने कहा कि पीएचसी में अॉनलाइन ओपीडी के तहत शुरू होने वाली व्यवस्था में जहां बड़ेगुडरा जहां पहले स्थान पर है तो वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस व्यवस्था को शुरू होने को लेकर सुकमा जिले का कोंटा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहले स्थान पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xZ0WzV
No comments:
Post a Comment