Breaking

Friday, May 29, 2020

घाघरा में स्वास्थ्य जांच के बाद 30 प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया

विभिन्न राज्यों से घाघरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे 30 प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारेंटाइन किया गया। इस संबंध में प्रभारी बीएओ परहु साहू ने बताया कि विभिन्न राज्यों यूपी, आजमगढ़,दिल्ली, त्रिपुर ,हरियाणा ,कर्नाटक, पटना, गुजरात ,बेंगलुरु, तमिलनाडु, व रांची से गुरुवार को आए 30 प्रवासी मजदूरों की सूची बनाकर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया को सूचना दे दी गई है । इससे इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में ही होम क्वारेंटाइन के लिए रखा जा सके।

आए प्रवासी मजदूरों में घाघरा प्रखंड के बदरी पंचायत के 3, अरंगी पंचायत के 6 ,आदर पंचायत के एक ,दिरगांव पंचायत के 5, चुंदरी पंचायत के 5, शिवराजपुर पंचायत के 3, घाघरा पंचायत के एक, वीमारला पंचायत के एक,नवडीहा पंचायत के1, सेहल पंचायत की एक, डुको को पंचायत के 2 मजदूर शामिल हैं ।सभी मजदूरों के स्वास्थ जांच के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 migrant laborers sent to home quarantine after health checkup in Ghaghra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GNZHI

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages