विभिन्न राज्यों से घाघरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे 30 प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारेंटाइन किया गया। इस संबंध में प्रभारी बीएओ परहु साहू ने बताया कि विभिन्न राज्यों यूपी, आजमगढ़,दिल्ली, त्रिपुर ,हरियाणा ,कर्नाटक, पटना, गुजरात ,बेंगलुरु, तमिलनाडु, व रांची से गुरुवार को आए 30 प्रवासी मजदूरों की सूची बनाकर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया को सूचना दे दी गई है । इससे इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में ही होम क्वारेंटाइन के लिए रखा जा सके।
आए प्रवासी मजदूरों में घाघरा प्रखंड के बदरी पंचायत के 3, अरंगी पंचायत के 6 ,आदर पंचायत के एक ,दिरगांव पंचायत के 5, चुंदरी पंचायत के 5, शिवराजपुर पंचायत के 3, घाघरा पंचायत के एक, वीमारला पंचायत के एक,नवडीहा पंचायत के1, सेहल पंचायत की एक, डुको को पंचायत के 2 मजदूर शामिल हैं ।सभी मजदूरों के स्वास्थ जांच के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GNZHI
No comments:
Post a Comment