Breaking

Sunday, May 24, 2020

ईएमआई भरने के लिए अब 3 महीने की छूट मिली, जिले के ग्राहकों को फायदा

शुक्रवार को आरबीआई ने मोरेटोरियम तीन महीने और बढ़ा दिया है। अब 31 अगस्त तक हर तरह के टर्म लोन की किस्त चुकाने से छूट रहेगी। पहले यह छूट मार्च से मई तक थी। इसमें मूलधन पर ब्याज की वजह से ईएमआई की संख्या बढ़ जाएगी। जिले के बैंकों के एक लाख से ज्यादा कस्टमर्स को राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और ग्रामीण बैंक के कस्टमर हैं। पीएनबी में जिले में करीब 20 हजार और ग्रामीण और अपेक्स बैंकों के करीब 40 हजार कस्टमर्स को इस छूट से राहत मिलेगी। बैंकर्स का कहना है कि मंगलवार तक नई गाइडलाइन आ जाएगी। मोरेटोरियम का लाभ लेने के लिए बैंकों में आवेदन देने की जरूरत नहीं है।

1 मार्च 2020 से पहले जिन्होंने भी बैंक से टर्म लोन लिया है उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। सभी कृषि लोन (किसान गोल्ड कार्ड), माइक्रो फाइनेंस ग्राहक भी इसके लिए पात्र हैं। सभी कॉरपोरेट और एसएमई ग्राहक भी इसका फायदा ले सकते हैं। आईटी सलाहकार विशाल सारस्वत कहते हैं कि यह छूट नहीं है बल्कि स्थगन है, मतलब यह राशि बैंक बाद में लेगा। हालांकि इस पर ब्याज या किसी तरह का जुर्माना नहीं होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथ साहू ने बताया कि अभी ईएमआई तीन माह के राहत मिलेगी, रिजर्व बैंक ने इसकी घोषणा की है। संभवत राहत के लिए फिर से कस्टमर को आवेदन देना नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bYCQTQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages