सिटी रिपोर्टर,हिंदपीढ़ी के किसी भी एरिया को शनिवार को सीलमुक्त नहीं किया गया। जबकि, 26 मई को डीडीसी ने घोषणा की थी हर तीन दिन में कुछ इलाकों को सीलमुक्त किया जाएगा। 5 जून तक पूरे इलाके से कंटेनमेंट जोन हट जाएगा। हालांकि, अब जिला प्रशासन कुछ-कुछ इलाकों को सीलमुक्त करने की बजाय एक साथ बचे हुए इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, प्रशासन को 20 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। एसडीओ ने बताया कि इसकी रिपोर्ट में से दो रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके बाद रविवार को सील हटाने के संबंध में निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले को मिलेगी राहत
हिंदपीढ़ी में मुख्य रूप से नाला रोड, कुर्बान चौक, मोती मस्जिद, इस्लामी मरकज, बड़ी मस्जिद और राइन मस्जिद के आसपास से ही पॉजिटिव मरीज मिले थे। लेकिन प्रशासन ने इससे सटे एरिया को भी सील कर दिया था। वर्तमान में पुरानी रांची, लेक रोड, निजाम नगर, नूर नगर आदि से सील हटाने से करीब 40% आबादी को राहत मिल गई।
सील हटने का इंतजार करते रहे मुहल्लेवासी
शनिवार को तिवारी स्ट्रीट, मंटू चौक, ग्वाला टोली चौक सहित अन्य इलाकों के लोग सील हटाने का इंतजार करते रहे। उनके क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं आया था। पर प्रशासन ने शनिवार को यहां सील नहीं हटाया।
स्क्रिनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है...
जहां 28 दिन तक कोई पॉजिटिव न मिला हो, टेस्टिंग व सर्वे हो जाए व रिपोर्ट निगेटिव आए तो उसे कंटेनमेट जोन से हटाया जा सकता है। इसकी तैयारी चल रही है। -लोकेश मिश्रा, सदर एसडीओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36I0lPY
No comments:
Post a Comment