लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है ताकि जन जीवन सामान्य हो सके। दूसरी ओर अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है। ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए भी अब भी कई समाजसेवी संगठन काम कर रहे हैं। वहीं बहुत से संगठन सरकार को सहयोग राशि मुहैया करा रहे हैं ताकि इससे प्रवासी मजदूरों की मदद हो सके। जानिए किसने कैसे मदद की
पान मसाला व्यापारी संघ: छत्तीसगढ़ पान मसाला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में गुरुवार को 5 लाख रुपए दिए। उन्होंने विधायक विकास उपाध्याय को चेक के माध्यम से यह राशि सौंपी है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अतुल भांगला, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रियल फाउंडेशन: धरसींवा क्षेत्र में राशन पैकेट और मास्क बांटे। इसका शुभारंभ विधायक अनिता शर्मा ने किया। साथ ही 14 गांव में राशन पैकेट, मास्क बांटना और उन्हें सेनिटाइज किया जाएगा। इस दौरान शिव अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, एस के याव, नीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।
अवंति विहार: स्टील सिटी कालोनी के रहवासियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार रुपए दिए। उन्होंने यह राशि चेक के माध्यम से पार्षद प्रमोद मिश्रा को सौंपी। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष सुवेंदु डे, सत्येंद्र सिंग, सतीश अग्रवाल, विजय जैन आदि उपस्थित रहे।
ताज मुस्लिम कमेटी: खो खो पारा मुस्लिम समाज ने ईद पर कपड़ों के पैसे से जरूरतमंदों को बिस्किट, फल और 500 फूड पैकेट बांटे। साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों के लिए दुआ की कि वे अपने घर पहुंच सकें। इस दौरान शेख पीरू, अनवर खान, रज्जाक खान, मिर्जा एजाज उपस्थित रहे।
शंकर नगर वार्ड: पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि वार्ड में अब तक 650 से ज्यादा परिवारों को राशन बांटा जा चुका है। जिसमें गुमटी, ऑटो-रिक्शा, जलपान गृह चलाने वाले शामिल हैं। इस दौरान सच्चिदानंद उपासने, भरत अजवानी, प्रवीण जैन डॉ. अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
जय हिंद मंच ने मजदूरों में बांटी चाय-बिस्किट : भनपुरी में जय हिंद मंच के युवाओं ने अपने घर लौट रहे मजदूरों में बिस्किट, टोस्ट, चाय और फल बांटे। मंच के अध्यक्ष अनिल मोटवानी ने बताया कि मजदूरों के लिए मंच की ओर से निरंतर सेवाएं जारी रहेगी। इस दौरान कमलजीत, सुरेश सचदेव, परमानंद नवानी, शंकर धनवानी, रवि दांडगे, पंकज छबलानी, प्रतीक मोटवानी, अनिल मोटवानी, अतुल ओहरा आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3euN4wL
No comments:
Post a Comment