सेंटर फॉर बेसिक साइंस (सीबीएस) एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन 15 जून तक किए जा सकते हैं। प्रवेेश परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है। पिछले महीने से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। सीबीएस की 40 सीटों के लिए करीब 500 से अधिक फार्म मिल चुके हैं। फार्म के लिए निर्धारित आखिरी तारीख तक 1 हजार से अधिक आवेदन आने का अनुमान है। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में यह सेंटर संचालित है। यहां एमएससी का पंचवर्षीय कोर्स है। इसमें तीन साल बीएससी और दो साल एमएससी के लिए है। प्रवेश पाने वाले छात्र अपनी इच्छानुसार तीन साल की पढ़ाई कर ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं या फिर पांच साल की पढ़ाई कर पीजी की। अफसरों का कहना है कि प्रवेश परीक्षा और फिर काउंसिलिंग के आधार पर सीटें आबंटित की जाती है। मैथ ग्रुप में 20 और बायो में 20 सीट है। बारहवीं के आधार पर प्रवेश होगा। गौरतलब है कि इस बार भी सेंटर के लिए ऑफलाइन परीक्षा ही होगी। हालांकि, विश्वविद्यालय ने इस बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की योजना बनायी गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eJodpd
No comments:
Post a Comment