खुद को कपूरथला का सीएम कहने वाले राणा परिवार लगभग 20 साल से कपूरथला के लोगों को गुमराह करके विजयी होते आ रहे हैं और कपूरथला के भोले भाले लोगों की उम्मीदों पर सही उतरने में असफल रहे। जब राणा गुरजीत सिंह कपूरथला आए थे तो उन्होंने रियासती शहर को पैरिस बनाने का वायदा किया था और बेरोजगारों के लिए कई औद्योगिक इकाईयां खोलने का वायदा किया था।
प्रदेश में लगभग साढे तीन साल से राज कर रही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार जनता को जरूरी सुविधाओ भी मुहैया नहीं करवा सकी।
यह आरोप अकाली नेताओं और पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए। शहरवासियों के दिलों में रोष है कि श्री गुरु नानक देव जी का 550वें प्रकाशोत्सव दुनिया की संगतों ने बहुत जोर शोर से मनाया, वहीं खुद को सीएम कहलाने वाले राणा की ओर से एक सड़क श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब के सामने वाली जो सुल्तानपुर लोधी को जाती है, जिसकी हालत खस्ता है, भी नहीं बनाई जा सकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLZtg5
No comments:
Post a Comment