Breaking

Wednesday, June 3, 2020

डाकघर में जमा नहीं हुए पैसे, दिलाने की मांग

कोरर उपडाकघर से पैसा दिलाने की मांग को लेकर ग्राम परसोदा के ग्रामीणो ने जिला मुख्यालय पहुंच प्रशासन तथा मुख्य डाकघर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। परसोदा के ग्रामीणों ने कहा कि वे आरडी खाता, सुकन्या खाता में पैसा जमा कर रहे थे। साल भर पहले जानकारी हुई कि उनके खातों में पैसा जमा ही नहीं हो रहा है। मामले की जांच जनवरी 2020 से चल रही है जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
ग्राम परसोदा के ग्रामीण बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे तथा कहा कि गांव की शाखा डाकघर में बचत खाता, चालू खाता, सुकुन्या योजना तथा फिक्स डिपोजिट में गांव से 50-60 खाताधारक पैसा मासिक जमा कर रहे थे। सालभर पहले गांव के कुछ लोगों ने जब कोरर उप डाकघर में अपने खातों की जांच कराई तब पता चला उनके खातों में रूपए जमा ही नहीं हुए हैं। कुछ खातों में जमा हुए हैं तो कम पैसे जमा हुए हैं। सावित्री कोला ने 1 लाख रूपए जमा किया था लेकिन उसके खाते में सिर्फ 10 हजार रूपए ही दिखा रहा है। कमलू गोटा ने 50 हजार जमा किए थे लेकिन खाते में आधी से भी कम रकम है।
बलराम सिन्हा 25 हजार, गोकुल राम डड़सेना 9 हजार, लक्ष्मीनाथ साहू 45 हजार, लोकेश्वरी डडसेना 35 हजार, धनराज साहू 15 हजार, गंगा मंडावी 5 हजार, गोदावरी 6 हजार, रिंकी 20 हजार, रूद्र 4 हजार, प्रेमबती 20 हजार, ईश्वरी 15 हजार, आदित्य 8 हजार, अनन्या 12 हजार सहित अन्य के हजारों रुपए कम जमा बताया गया।
कोरोना के कारण जांचमें देर हुई : निरीक्षक
कांकेर मुख्य डाकघर के उपसंभागीय निरीक्षक शशांक तिवारी ने कहा कि इस प्रकरण की जांच वे जनवरी माह से कर रहे हैं। 50 से 60 खाताधारकों के खातों की जांच होनी है। अभी तक जांच पूरी हो जाती लेकिन कोरोना के चलते काम प्रभावित हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Money not deposited in post office, demand for getting


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eKy5Pm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages