Breaking

Tuesday, June 2, 2020

नर्मदा संगम में विसर्जित की मिट्‌टी , अमित ने किया पिंडदान

राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की अंतिम इच्छा के अनुसार मंगलवार को उनके कब्र की मिट्‌टी को नर्मदा संगम में अमित ने विसर्जित किया। अमित ने अमरकंटक में स्व. अजीत जोगी का पिंडदान भी किया। इससे पहले कब्र की मिट्‌टी को जल में प्रवाहित करने के लिए दोपहर 12 बजे अमित जोगी व पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी सहित उनके पैतृक गांव जोगीसार के पारिवारिक सदस्यों एवं कंवर समाज के लोगों ने स्व. जोगी की मिट्टी कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा गौरेला के पावर हाउस तिराहा के पास कब्रिस्तान से सैकड़ों गाडियों के काफिले के साथ निकलकर जलेश्वर मार्ग होते हुए अमरकंटक पहुंची। इस बीच गौरेला, पुराना गौरेला, अंजनी, चुकतीपानी आदि जगहों पर लोगों ने कलश के दर्शन किए। अमरकंटक के रामघाट, नर्मदा, अरंडी संगम, सोन नदी व अचानकमार के माटिनाला व पीढ़ा में मिट्‌टी विसर्जित की गई। इस अवसर पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बता दें कि 29 मई को राजधानी के निजी अस्पताल में अजीत जोगी का निधन हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Immersed in the soil Narmada Sangam as per Jogi's last wish, Amit performed the pinddaan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U1npnp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages