Breaking

Tuesday, June 2, 2020

विधानसभा का काम भी प्रभावित, स्पीकर ने उम्मीद जताई पेंडिंग काम जल्द होंगे पूरे

विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विधायी कार्य एवं समितियों की बैठकें विलम्ब से प्रारंभ हो रही है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि समिति अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कार्यो को तीव्र गति से निपटाने में सफल होगी।
लोकलेखा समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को मुख्य समिति कक्ष में हुई । बैठक में समिति के सभापति अजय चन्द्राकर, सदस्य सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, दलेश्वर साहू, शैलेष पाण्डेय, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, डॉ. विनय जायसवाल, शिवरतन शर्मा, विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे़, सचिव एस.के.राय, महालेखाकार दिनेश पाटिल एवं वित्त विभाग के अपर सचिव सतीश पाण्डेय शामिल हुए। महंत ने कहा कि- इस समिति का मुख्य कार्य यह देखना होता है कि विधान सभा द्वारा जो बजट पारित किया गया है उसका खर्च उन्हीं योजनाओं एवं कार्यो में सही तरीके से किया गया है या नही। इस अवसर पर समिति के सभापति अजय चन्द्राकर ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा समिति को जो मार्गदर्शन दिया गया है समिति उन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। उन्होने महंत को आश्वस्त किया कि समिति की अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कार्यो को निपटाने पर जोर दिया जाएगा। सदस्य शर्मा, पाटिल ने भी विचार व्यक्त किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Assembly work also affected, speaker expressed hope that pending work will be completed soon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XT3Dvz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages