Breaking

Friday, July 10, 2020

100 बिस्तर का कोविड अस्पताल शुरू, 25 मरीज भर्ती, 15 दिन बाद स्वाब सैंपल की जांच भी होगी

शुक्रवार को कांकेर के अलबेलापारा स्थित मॉडल कॉलेज में 100 बिस्तर कोविड अस्पताल शुरू किया गया। पहले दिन कांकेर में गुरुवार को मिले दो मरीजों के अलावा पड़ोसी जिला नारायणपुर के 23 मरीजों को यहां इलाज के लिए भर्ती किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर कोविड अस्पताल के आसपास के इलाके को सील करने के साथ ही मेडिकल स्टॉफ के अलावा किसी भी अन्य के यहां आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके पहले तक कांकेर जिले के मरीजों को एम्स रायपुर और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती किया जाता था।
अलबेलापारा के मॉडल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाने का काम पिछले तीन महीने से चल रहा था। भर्ती मरीजों के इलाज व देखरेख के लिए यहां 14 सदस्यी मेडिकल स्टॉफ नियुक्त किया गया है जो अगले 14 दिनों तक यहां अपनी सेवाएं देंगे तथा कोविड अस्पताल के पीछे मॉडल कॉलेज के हॉस्टल में ही रहेंगे। अस्पताल में इस स्टॉफ की ड्यूटी 6-6 घंटे की होगी। 14 दिन ड्यूटी पूरी करने के बाद स्टॉफ परिसर से बाहर बने हॉस्टल में 7 दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे। प्रत्येक
14 दिन बाद अस्पताल में स्टॉफ का पूरा बैच बदल जाएगा। प्रत्येक बैच में एक एमबीबीएस डाक्टर, 9 स्टाफ नर्स, 2 लैब असिस्टेंट, 2 फार्मसिस्ट, 3 सफाईकर्मी के अलावा गार्ड तैनात होगा।

ड्यूटीके दौरान 6 घंटे पीपीई किट में रहेगा स्टाफ
कोविड अस्पताल में तैनात स्टॉफ की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल भवन में प्रवेश के लिए एक मात्र रास्ता है। ड्यूटी स्टॉफ यहां बने डोनिंग एरिया में पीपीई किट पहनेगें। 6 घंटे ड्यूटी पूरी करने के बाद अस्पताल से हास्टल जाने के मार्ग में बने डाफिंग एरिया के चार चारणों से गुजरते पहले पीपीई किट उतारेंगे, फिर कपड़ों समेत स्नान करेंगे, फिर केमिकल स्नान करेंगे और अंत में साबुन से स्नान कर दूसरे कपड़े पहन हास्टल रवाना होंगे। उनके कपड़े कोविड अस्पताल में बने लांड्री में धुलेंगे।

अस्पताल में आईसीयू, एचडीयू वार्ड तथा वेंटिलेटर
कोविड अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का इलाज उनके लक्षण के आधार पर होगा। अब तक यहां जितने भी मरीज दाखिल किए गए हैं सभी बिना लक्षण वाले हैं। यहां बिना लक्षण वाले सामान्य मरीजों के लिए 78 बेड होंगे। इसके अलावा अस्पताल के आईसीयू में 10 बेड हैं जिसमें गंभीर मरीजों के लिए 5 वेंटिलेटर भी हंै। इसके अलावा एचडीयू (हाई डेंसिटी यूनिट)एक तरह का मिनी आईसीयू वार्ड है जिसमें 12 बेड हैं।
वार्डों की निगरानी के लिए बना कंट्रोल रूम
मरीजों पर 24 घंटे नजर रखने कंट्रोल रूम बनाया गया जहां सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी वार्डो में नजर रखी जाएगी। आईसीयू के सभी बेड में एक रिमोट होगा जिसे दबाते ही कंट्रोल रूम में बजर बजने के साथ मरीज के बेड का नंबर दिखेगा। अन्य वार्डो मेें एक एक बजर दिए गए हैं।

जल्द शुरू होगी स्वाब सैंपल की भी जांच
कोविड अस्पताल के प्रथम तल में लैब भी बनाया गया है जहां कुछ मशीनों का आना बाकी है। मशीनें स्टॉल होते ही जिले में ही स्वाब सैंपल की जांच शुरू हो जाएगी। विभाग की मानें तो 15 दिन के अंदर यहां जांच शुरू हो जाएगी।
काउंसिलिंग के बाद दी जाएंगी रोजमर्रा की चीजें
कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से प्रवेश द्वार है। प्रवेश के बाद काउंटर पर ही उनकी काउंसिलिंग होगी। इसके बाद तेल,साबुन, टूथ पेस्ट व अन्य रोजमर्रा सामान किट दिया जाएगा। स्टॉफ व मरीजों को भी यहां भोजन दिया जाएगा जिसे जिला अस्पताल के रसोई से बना कर भेजा जाएगा।
फिलहाल 25 मरीज हुए भर्ती : सीएमएचओ
सीएमएचओ जेएल उइके ने बताया कांकेर कोविड अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गई है। वर्तमान में 25 मरीजों को भर्ती किया गया है। जल्द ही यहां स्वाब सैंपल की जांच भी शुरू कर दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100-bed Kovid Hospital starts, 25 patients admitted, 15 days later swab sample will also be examined


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gPzbu2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages