Breaking

Saturday, July 25, 2020

रंका में चार नए पॉजिटिव मिले, अनुमंडल में लगी धारा 144

रंका अनुमंडल मुख्यालय में बीती रात 4 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 59 हो गई है, जिसके कारण यहां के लोगों में दहशत बढ़ता जा रहा है। यहीं कारण रहा है कि कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के द्वारा रंका में धारा 144 लगा दी गई है। जिसके वजह से यहां के हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है। वहीं पुलिस गश्ती के माध्यम से गली मोहल्लों में भी लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यहां बताते चलें कि अभी तक 27 कोरोना पॉजिटिव रिकवर होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक की मौत हुई है, लेकिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से यहां के लोग काफी चिंतित हैं।

इस संदर्भ में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों के लगातार कोरोना जांच की जा रही है उसमें भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से यह काफी चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि लोग रिकवर भी हो रहे हैं और अपने घर जा रहे हैं वहीं कोरोना के दहशत की वजह से आज रंका में शनिवार का सप्ताहिक बाजार होने के बाद भी पूरा सन्नाटा छाया रहा लोग कोरोना के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं बाहर निकलने पर पुलिस के द्वारा उन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। कोरोना को लेकर यहां छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से बंद है जिसके कारण भी लोग कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four new positives were found in Ranka, Section 144 in sub-division


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30RkvUW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages