Breaking

Friday, July 31, 2020

मुफ्त में देनी है दाल लेकिन वसूले 17 रुपए प्रति किलो

कोरोना के संकट काल में शासन की ओर से गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड हितग्राहियों को सुविधा देने के लिए खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया गया है। जुलाई माह में हितग्राहियों को एक किलो दाल निशुल्क दी जा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत जनकपुर में संचालक उचित मूल्य दुकानदार द्वारा हितग्राहियों से दाल के एवज में 17 रुपए वसूले गए। हितग्राहियों ने इसकी शिकायत पखांजूर एसडीएम से कर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत जनकपुर में जयराधे महिला स्वसहायता समूह द्वारा अरहर दाल के एवज हितग्रहियों से 17 रुपए वसूल लिए गए। इस समूह को इस माह की दुकान संचालन का जिम्मा मिला है और पहले ही माह खाद्यान्न वितरण में लोगों से नियम विरूद्ध पैसे वसूल लिए। ग्राम के परिमल सरकार, देब्रत वैद्य, केशव मंडल, किंकर तालुकदार, रतन सरकार ने बताया कि महिलाओं ने इस माह निशुल्क वितरण की लिए आई दाल के लिए सभी राशन कार्ड धारियों ने प्रति किलो 17 रुपए की वसूली की है।

मामले की जांच कर समूह पर कार्रवाई की जाएगी
सहायक खाद्य अधिकारी जयवर्धन ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत जनकपुर में समूह द्वारा संचालित दुकान में अधिक रेट लेने के साथ-साथ निशुल्क वितरण के लिए आई दाल के पैसे लेने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर समूह पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DrAgdu

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages