शहर के बौरीपारा इलाके में किराए में रहने वाले दंपती ने मकान मालिक के घर से 18 लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले में आरोपी झारखंड के गढ़वा जिला के ग्राम मझिआव आमर निवासी रवि पांडेय व उसकी पत्नी सुप्रिया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा किया। एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि घटना 26 जून की है। बौरीपारा निवासी राजू प्रसाद गुप्ता पत्नी के साथ देर शाम को टहलने गए थे। इस दौरान उनकी बेटी पूर्णिमा पांडेय किराएदार रवि पांडेय के यहां गई थी। रवि की पत्नी सुप्रिया ने सोया चिली बनाकर उसे खिलाया। इसके बाद पूर्णिमा को नीद आने लगी तो वह अपने घर आ गई। पीछे से रवि पत्नी के साथ पहुंचा। उन्होंने कहा कि तुम्हारी मदद करने आए हैं। तब तक पूर्णिमा सो गई। इसके बाद रवि ने पत्नी के साथ मिलकर दीवान में रखे 18 लाख रुपए चुरा लिए। दूसरे दिन पूर्णिमा की नींद खुली तो उसने डर से परिजन को कुछ नहीं बताया। घटना के बारे में 2 जून को तब पता चला जब राजू ने दीवान में रखी अटैची खोली। उसने बेटे के बिजनेस के लिए रिश्तेदारों से कर्ज लेकर इतनी बड़ी रकम एकत्र की थी। तब पूर्णिमा ने बताया कि रवि व सुप्रिया ने 26 जून को उसे कुछ खिलाया था और वे घर आए थे। इधर रवि व पत्नी 28 जून को घर में ताला बंदकर फरार हो गए थे। उसने एक सेकेंड हैंड सफारी खरीदी थी। इससे मकान मालिक को उस पर संदेह हुआ क्योंकि रवि एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। मकान मालिक ने कोतवाली में रवि पांडेय व उसकी पत्नी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की। पुलिस ने झारखंड के उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी ओम चंदेल, सीएसपी एसएस पैकरा शामिल थे।
चोरी की रुपयों से सभी सुविधाएं बनाई
आरोपी ने चोरी के रुपए से ऐस आराम की हर सुविधा बनाई। आरोपी को प्राइवेट नौकरी से दस हजार रुपए मिलता था लेकिन चोरी के पैसे सफारी वाहन, लैपटाप, टीवी, फ्रीज, कूलर, तीन मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी सहित अन्य सामान खरीदा। उसकी खरीददारी देखकर मकान मालिक को संदेह हुआ था लेकिन अच्छे संबंध होने से उसने कुछ बोला नहीं था।
आरोपियों को मोबाइल लोकेशन से पकड़ा
आरोपी का मोबाइल चालू था। इतनी बड़ी रकम चोरी हाेने पर आईजी रतनलाल डांगी की आदेश पर पुलिस की एक टीम आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर झारखंड उसके गांव गई। एसपी ने बताया कि गढ़वा पुलिस के संपर्क में लिया गया। इसके बाद आरोपी को उसके पास के गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने गांव से भी भागने वाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZCGHl8






No comments:
Post a Comment