भूमि स्वामी योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्र में प्रीमियम राशि लेकर पट्टा देने का भाजपा ने विरोध किया है। उन्होंने शासन से हितग्राहियों को निशुल्क पट्टा देने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के नाम एसडीएम पखांजूर कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत मोनिका साहा, प्रीतपाल सिंह आदि ने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नगरीय क्षेत्र में निशुल्क पट्टा देने का वादा किया था, लेकिन आज वह अपने घोषणा पत्र के वादे को भूल मोटी रकम ले पट्टा दे रहे हंै। इस योजना के पैसे वाले तो लाभांवित हो रहे हैं, लेकिन गरीब वर्ग के लोगों को पैसे न होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस एक ओर गरीबों के साथ होने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर यह कैसी योजना लाई है जो पैसे वालों के लिए तो है, लेकिन गरीब वर्ग के लिए नहीं। योजना का आधार सिर्फ और सिर्फ पैसा है। इस योजना का पार्टी प्रदेश स्तर पर विरोध करती है और सभी पात्र लाभान्वितों को निशुल्क पट्टा देने की मांग करती है। इस अवसर पर नारायण साहा, बबलू सरकार, निभाई विश्वास, दीपांकर राय, मनोज मंडल, राजेश नायर, गणेश साहा आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gq7A2q






No comments:
Post a Comment