Breaking

Tuesday, July 28, 2020

यूरिया की कालाबाजारी करने में 2 पर कार्रवाई, दुकानों से 20 टन खाद जब्त

कलेक्टर श्याम धावड़े ने खाद विक्रय में गड़बड़ी और कालाबाजारी के लिए राजस्व व कृषि अधिकारियों की सयुंक्त टीम बनाकर कार्रवाई शुरू करा दी है। बता दें कि दैनिक भास्कर ने यूरिया की कालाबाजारी पर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद टीम ने ब्लॉक बलरामपुर के विभिन्न सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। जांच दल ने गड़बड़ी मिलने पर दो दुकानों से 20 टन खाद जब्त की है। उप संचालक कृषि अजय अनंत ने बताया कि किसानों को सही दाम में उर्वरक मिले और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए विक्रय केंद्रों की जांच की जा रही है। जांच दल ने ब्लॉक बलरामपुर के भैंसामुंडा स्थित देवकुमार कुमार गुप्ता की दुकान और शिव कृषि सेवा केंद्र में गड़बड़ी पाई। इस पर कार्रवाई करते हुए खाद जब्त कर ली गई। जांच टीम में तहसीलदार शबाब खान, निरीक्षक आरएस कुजूर और एसएडीओ जीपी खांडेकर शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3320bD0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages