Breaking

Tuesday, July 28, 2020

अनुमंडल अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने जिले के सीएस डॉ एनके रजक से दूरभाष पर संपर्क कर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल के लिये वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने सीएस से कहा कि बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल सदर अस्पताल गढ़वा के बाद महत्वपूर्ण अस्पताल है। बंशीधर नगर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लगातार यहां कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जबकि अस्पताल में आवश्यक संसाधन का घोर अभाव है। ऐसे में अस्पताल में वेंटिलेटर रहने से कोरोना संक्रमित मरीजों के वेंटिलेटर के सहारे इलाज में काफी मददगार साबित होगा।

वहीं एक्सिडेंटल मरीजों के भी इलाज में काफी सहूलियत होगी। नपं अध्यक्ष ने कहा कि बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में ट्रॉमा सेंटर है। किंतु आवश्यक संसाधन के अभाव में मरीजों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को आज भी इलाज कराने के लिये गढ़वा एवं रांची जाना पड़ता है। उन्होंने सीएस से जनहित में अनुमंडल अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इधर सीएस डॉ एनके रजक ने नपं अध्यक्ष विजयालक्ष्मी को आश्वस्त करते हुये अनुमंडल अस्पताल को दो वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gaqx9E

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages