Breaking

Tuesday, July 28, 2020

कोरोना मरीज की संख्या में इजाफा देख नपं ने शुरू किया सेनिटाइजेशन

बंशीधर नगर के शहरी क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार कोविड मरीज की संख्या पाए जाने के बाद नगर पंचायत द्वारा पूरे शहरी इलाकों को सेनेटाइजर करने का कार्य प्रारंभ कर दिया। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों द्वारा एनएच 75 के दोनों ओर सेनेटाइजर कराया गया। इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर करने की अपील की गई। दोनों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने का अपील की।

नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से शहरी इलाके में कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मरीजों की पहचान होने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटोनमेंट जोन बनाया गया है ऐसे में नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क सहित सभी गलियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लॉकडाउन वन के बाद से लगातार नगर पंचायत द्वारा शहरी इलाकों में सेनेटाइजर के साथ-साथ फॉकिंग कराया जा रहा है। ऐसे में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर निखिल किरण कुमार तथा रवि कुमार द्वारा शहर के लोगों से कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/332uv0l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages