Breaking

Monday, July 27, 2020

205 स्कूलों में पेयजल व 51 स्कूलों में शौचालय नहीं

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी स्कूलों में पेयजल व शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। डीसी के आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में डीसी के अलावे,डीइओ सुरेंद्र पाण्डेय, एडीपीओ पीयूष गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि जिले में 205 स्कूलों में स्वच्छ पेयजल तथा 51 स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। शौचालय निर्माण सीएसआर मद से कराने का प्रतिवेदन भेजा गया है। लेकिन लॉकडाउन के कारण शौचालय निर्माण का कार्य लंबित है। उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने बालिका विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधा सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drinking water in 205 schools and no toilet in 51 schools


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OZr4iG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages