Breaking

Monday, July 27, 2020

क्वारेंटाइन सेंटर में रुका युवक जांच में मिला काेरोना पॉजिटिव

लाॅकडाउन के बीच शहर में कोरोना के केस कम हो गए हैं। इस बीच सोमवार को विशुनपुर क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा दर्रीपारा का एक युवक कोरोना पाॅजिटिव निकला है। युवक बिहार के डाल्टेनगंज से लौटा था और घर जाने के बजाए बिशुनपुर क्वारेंटाइन सेंटर में रहने लगा था। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि युवक कोरोना पाॅजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यहां बता दें कि लाॅकडाउन से पहले शहर में रोज औसत 6 केस सामने आ रहे थे, अभी दो दिन से इसमें पूरी तरह कमी आ गई।

अस्पताल से 2 लोगों को किया डिस्चार्ज
कोरोना से रोज मरीज भी ठीक होकर घर लौट रहे हैं। सोमवार को मेडिकल काॅलेज अस्पताल के कोविड उपचार केंद्र से 2 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद डाॅक्टराें ने डिस्चार्ज कर दिया। दोनों अंबिकापुर के रहने वाले हैं। अब कोविड उपचार केंद्र में सिर्फ 38 संक्रमित भर्ती हैं। कुछ दिन पहले यहां 80 से ऊपर मरीज पहुंच गए थे और नए मिल रहे मरीजों को बाहर भेजने की नौबत बन गई थी। मरीजों की संख्या में कमी आने से स्वास्थ्य विभाग भी राहत महसूस कर रहा है। यहां बता दें कि अभी तक कोविड उपचार केंद्र में सरगुजा संभाग से 348 मरीज भर्ती हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jL8IAl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages