Breaking

Saturday, July 11, 2020

क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाई, 2 दिन से खाना भी नहीं खाया था

ग्राम पंचायत केरजू स्थित हाईस्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रुके एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साथ रुके युवक ने बताया कि किसी बात को लेकर वह दो दिन से परेशान था। शुक्रवार से वह खाना भी नहीं खा रहा था। वहीं दोपहर में एक बजे आत्महत्या किए जाने पर क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार केरजू गांव के हाईस्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। गांव निवासी युवक प्रदीप 28 वर्ष पुत्र आसुमल केरकेट्टा यहां क्वारेंटाइन था। वह दो जुलाई को ही रायपुर से गांव आया था। वह रायपुर में मजदूरी करता था। सेंटर में वह गांव के ही कृष्णा चौहान के साथ रह रहा था। शनिवार को कृष्णा के परिजन उससे मिलने पहुंचे तो वह प्रदीप को कमरे में छोड़कर चला गया। दोपहर लगभग एक बजे प्रदीप ने छत के कुंदे में तौलिया से फांसी लगा ली। जब कृष्णा लौटा तो प्रदीप का शव लटका देख लोगों को सूचना दी। पुलिस ने शव नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि इस सेंटर में 65 लोग रुके हैं। प्रदीप के कमरे में सिर्फ कृष्णा को ही रखा गया है।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
मृतक प्रदीप केरकेट्टा का स्वास्थ्य विभाग ने 9 जून को कोरोना सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट उसकी मौत के बाद शनिवार को निगेटिव आई है। साथ रहने वाले कृष्णा ने पूछताछ में बताया कि वह दो दिन से उदास था। शुक्रवार को उसने दोनों टाइम खाना भी नहीं खाया। कृष्णा ने खाना नहीं खाने के संबंध में पूछा तो प्रदीप ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है।

प्रेमिका से ब्रेकअप होने के कारण आत्महत्या की
पुलिस की पूछताछ में यह भी मामला सामने आया है कि प्रदीप किसी लड़की से प्रेम करता था। दो दिन पहले ब्रेकअप हो जाने के कारण वह परेशान था। हालांकि आत्महत्या के कारणों पर परिजन कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। एसडीओपी ऐश्वर्या ने बताया कि युवक का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है।

मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग
क्वारेंटाइन सेंटर में आत्महत्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर में अवस्थाओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीओपी ऐश्वर्या चंद्राकर को सौंपा। इसमें क्वारेंटाइन सेंटर तो बना दिए, लेकिन वहां सुविधाएं नहीं होना बताया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZkWjuG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages