Breaking

Sunday, July 26, 2020

बगैर मास्क वाले 33 लोगों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई

बगैर मास्क वाले 33 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। नगर पंचायत गुरुर लगातार बगैर मास्क पहने दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ 100 रुपए चालान वसूली कर रही है। नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी एसएन पटेल खुद उपस्थित रहकर चालान की कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक 33 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।

रविवार को दोपहर तक 22 लोगों के खिलाफ चालान काटे गए। इस दौरान रमेश कुमार धुर्वे, नगर पंचायत गुरुर के कर्मचारी खिलानंद आनंद साहू, योगेश पटेल पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे।

खामभाट में बनेगा बिजली सब स्टेशन, 20 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा

शनिवार को बालोद एवं दल्लीराजहरा के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अधिकारी पिनकापार के समीप खामभाट पहुंचे। संसदीय सचिव कुंवरसिंग निषाद ने 20 गांव के लिए नए सब स्टेशन की मांग की थी। जिसकी स्वीकृति हुई है। जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर ने बताया कि शनिवार को बिजली कंपनी के डीई रावेंद्र सिंह व एई राजेंद्र कुमार साहू मौका देखने खामभाट पहुंचे थे।

जहां बिजली सब स्टेशन के लिए जगह प्रस्तावित किया गया था। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। पिनकापार क्षेत्र के 20-25 ग्रामों में कई साल से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। सब स्टेशन बनने से क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों को फायदा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fraudulent action against 33 people without masks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30RGOtA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages