Breaking

Sunday, July 26, 2020

कस्तूरबा विद्यालय के कमरा निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आराेप

डंडई मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 25 लाख रुपए की लागत से बन रहे अतिरिक्त वर्ग कक्ष में भारी अनियमितता बरते का अाराेप ग्रामीणाें ने लगाया है। रविवार को भवन की छत ढलाई में थर्ड ग्रेड का सीमेंट व मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग करने की शिकायत है। छत ढलाई का काम करवा रहे मुंशी सोहराब अली से थर्ड ग्रेड का सामग्री प्रयोग करने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि अतिरिक्त भवन निर्माण का पेटी कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार उस्मान अंसारी के द्वारा करवाया जा रहा है। उनके निर्देश पर इस तरह की सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसमें मेरा क्या कसूर है। कहा जैसा साहब का आदेश रहेगा वैसा ही काम हम लोग करवाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि साइट पर अल्ट्राटेक का भी सीमेंट है। परंतु बांगर सीमेंट से ही इस तरह का कार्य ठेकेदार के द्वारा करने को बोला गया है। साथ ही उन्होंने बालू के बारे में बताया कि नजदीक के लोकल नदी से जो बालू आ रहा है उसी का प्रयोग किया जा रहा है। बाहर के बालू अभी नहीं मिल पा रहा है। मामले में पेटी कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार उस्मान अंसारी ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट से छत ढलाई का कार्य करने का निर्देश दिया गया था। यदि बांगर सीमेंट से ढलाई हुआ है तो गलत है। मुंशी को बोलते हैं, बाकी का ढलाई अल्ट्राटेक सीमेंट से ही किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQ72Uz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages