Breaking

Saturday, July 25, 2020

कई साल से डिपो में नहीं मिल रही लकड़ी, बैकुंठपुर से लाना पड़ रहा

वन विभाग पटना के डिपो में जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर आशा महेश साहू, आशीष डबरे, मनराखन शर्मा, अमहर सरपंच मोनिया सिंह, रविंद साहू ने डीएफओ कोरिया को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि पटना क्षेत्र के 84 गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को जलाऊ लकड़ी और किसी की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की जरूरत पड़ती है, लेकिन पटना डिपो से कई साल से लोगों को जलाऊ लकड़ी तो दूर अंतिम संस्कार के लिए भी लकड़ी नहीं मिल रही है। क्षेत्र के लोगों को मजबूरन बैकुंठपुर जाकर लकड़ी लानी पड़ रही है या किसी पेड़ को कटवाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता है। जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर आशा महेश साहू ने बताया कि डीएफओ कोरिया के अलावा बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंह देव और कलेक्टर को भी आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए पटना डिपो में जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wood not found in depot for many years, had to be brought from Baikunthpur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39qoN9S

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages