Breaking

Friday, July 31, 2020

स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम, एएनएम कार्यकर्ताओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसीलदार लोमेश मिरी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एनएम अनुराधा जुरी, सगावती नरेटी, ममता डडसेना, रामदुलारी कुलदीप, श्यामा मंडावी, सुनीता मंडावी, तामेश्वरी जुर्री, दिव्या यदु, लता, सुनैना रावटे, गोदावरी कश्यप सहित 25 संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य कर रहे हैं। ये विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम और शासन के सभी प्रोग्राम का संचालन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के तहत सर्वे में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संगठित संघ द्वारा अनियमित कर्मचारी के रूप में विगत वर्षों से लगातार नियमतिकरण की मांग की जा रही है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी नियमितीकरण की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है। इसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health workers submitted memorandum demanding regularization


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30hHutt

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages