झारखण्ड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया कुमारी पांडेय ने 91.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। प्रखंड के गिद्धि गांव निवासी किसान सत्यदेव पांडेय एवं गृहिणी माया देवी की पुत्री प्रिया पढ़-लिखकर आईएएस बनना चाहती है। विदित हो कि प्रिया ने गणित विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किया है। प्रिया के इस सफलता पर बीईईओ कमल किशोर राणा, वार्डन आरती कुमारी, शिक्षिका सिमा कुमारी गुप्ता एवं लेखापाल अविनाश कुमार सिन्हा ने बधाई देते हुये उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर बालिका उच्च विद्यालय रमना की छात्रा स्नेहवर्षा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस वर्ष की विद्यालय टॉपर रही है। पारा शिक्षक उपेंद्र प्रसाद गुप्ता और गृहिणी सावित्री गुप्ता की बड़ी पुत्री स्नेह वर्षा शिक्षिका बन समाज में शिक्षा का दीप जलाना चाहती है। उसके इस सफलता पर हेडमास्टर महेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AO9if5
No comments:
Post a Comment