Breaking

Thursday, August 13, 2020

केतार में 6 संक्रमित मिलने से प्रखंड में हड़कंप, क्षेत्र में की गई बेरिकेडिंग

25 कोरोना सैम्पलों की जांच में 6 लोगों के पॉजिटिव आने से पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में हड़कंप मचा है। प्रसाशन के द्वारा आनन-फानन में उक्त सभी छः मरीजों को स्पेशल एंबुलेंस से कोविड सेंटर धुरकी ले गया। उक्त मरीजो को सेंटर भेजते ही प्रशाशन के द्वारा केतार बाजार, केतरी और बलिगढ़ गांव के दशीपुर टोला में कंटेनमेंट जोन के सभी प्रभावित क्षेत्र को बफर जोन सहित दो कन्टेन्ट जोन में चिन्हित किया गया एवं पूरे केतार बाजार, केतरी सहित बलिगढ़ के दासीपुर गांव को सील किया गया।

चिन्हित जोन के अंदर एवं बाहर सशक्त निगरानी करने हेतु पुलिस प्रशाशन सहित सरकारी एवं गैर सरकारी की प्रति नियुक्ति की गई। जिसमें केतार मुख्य कर्पूरी गेट के पास शिक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, राजकुमार पाठक, धनंजय कुमार, केतार मध्य विद्यालय के पास स्वयंसेवक रामशंकर प्रसाद, कुंदन प्रसाद, शिक्षक सुकुल राम, केतार बाजार शशि प्रसाद घर के पास शिक्षक मनोरजन कुमार, धर्मप्रकाश प्रसाद, स्वयंसेवक विवेक कुमार पाल, वहीं कंटेनमेंट जोन बी में नागेंद्र विश्वकर्मा, सोनू कुमार सिंह, प्रह्लाद बैठा प्रतिनियुक्ति किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Struggle in block due to 6 infected in Ketar, barricading done in the area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iIGKUB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages