Breaking

Sunday, September 13, 2020

10 दिन में आलू 10, प्याज 15, टमाटर 20 रुपए महंगा

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच यूपी (उत्तर प्रदेश) में पश्चिम बंगाल के आलू की मांग अचानक बढ़ने सेे इसकी कीमत में उछाल आ गया है। यूपी में भारी मांग को देखते हुए झारखंड में आलू की आपूर्ति कम कर दी गई है। इसका नतीजा हुआ कि यहां अचानक आलू की कीमत 35 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। आलू प्याज से लेकर हर तरह की हरी सब्जी के दाम में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है। सब्जियों के दाम में लगी आग ने सभी लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। हरी सब्जी के दामों में भारी बढ़ोतरी के कारण मध्यम वर्ग एवं गरीबों की थाली से सब्जी लगभग गायब होती जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया- जादूगोड़ा के आसपास के इलाकों में पश्चिम बंगाल के लोग ट्रेन से हरी सब्जी लाकर बेचते थे। ट्रेन बंद रहने से पटमदा से सब्जी की सप्लाई हो रही है। लेकिन अधिक बारिश होने के कारण इस साल खेतों में ही सब्जी खराब हो गई।

जादूगोड़ा क्षेत्र में रोज 500 बोरा आलू, 100 बोरे प्याज की डिमांड

स्थानीय विक्रेताओं के अनुसार, जादूगोड़ा क्षेत्र में रोज 500 से 700 बोरा आलू, 100 से 150 बोरा प्याज, 10 बाेरा लहसुन और 2 बाेरा अदरक की बिक्री होती है। थोक विक्रेता द्वारा जादूगोड़ा से गालूडीह, मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, हल्दीपाेखर, आसनबनी क्षेत्रों में मनमर्जी दाम पर सब्जी बेचा जा रही है। नासिक में पानी गिरने के कारण प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जब प्रशासन द्वारा कड़ाई की जाती है मूल्य में कमी आती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Potato 10, onion 15, tomato 20 rupees expensive in 10 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RqgG4Z

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages