कोरोना के कारण मार्च से बंद ट्रेन हावड़ा-मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को जून से शुरू हुई थी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती थी। अब इस ट्रेन की सेवा में विस्तार किया जा रहा है। 15 सितंबर से यह ट्रेन सप्ताह में अब तीन दिन चलेगी। इस ट्रेन की सुविधा लोगों को मिलेगी। लिंक एक्सप्रेस भी रविवार की सुबह जांजगीर- नैला स्टेशन पहुंची, जबकि जनशताब्दी और हसदेव एक्सप्रेस पहले से ही चल रही हैं।
ट्रेन की सेवा को कोरोना काल में पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो रही है। कुछ ट्रेन को मई- जून से शुरू कर ट्रायल किया गया है। अब इन सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। 1 जून से चल रही 02810/02809 हावड़ा-मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावडा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन की जगह अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इस गाड़ी में 22 कोच उपलब्ध हैं। दोनों स्पेशल गाडियों की समय सारणी एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नही किया गया है।
इन दिनों में मिलेगी सुविधा
02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 15 सितम्बर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को हावड़ा से चलेगी एवं इसी प्रकार 02833 अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन 18 सितम्बर से प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को अहमदाबाद से चलेगी।
5 महीने से बंद लिंक एक्सप्रेस की सेवा शुरू
कोरबा से विशाखापटनम तक चलने वाली सुपर फास्ट लिंक एक्सप्रेस भी रविवार से शुरू हो गई। यह ट्रेन विशाखापटनम से रवाना होकर जांजगीर- नैला स्टेशन पहुंची। शाम को कोरबा से विशाखापटनम के लिए रवाना हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c6JbhL
No comments:
Post a Comment