Breaking

Monday, September 28, 2020

राजस्व वसूली के लिए अभिकरण गठित करें टाटा स्टील का टैक्स चार्ज वसूली असंवैधानिक, 15वें वित्त आयोग से भी सहायता नहीं मिलेगी

विधायक सरयू राय ने कहा - नगरपालिका के लिए जेएनएसी के पास वित्तीय संसाधन नही हैं। ऐसे में 14वें वित्त आयोग से प्रति वर्ष 50-100 करोड़ रुपए वित्तीय सहायता नहीं मिलती। स्थिति यही रही तो 15वें वित्त आयोग से भी सहायता नहीं मिलेगी। वित्तीय संसाधन जुटाने की क्षमता शून्य है व पूरी तरह राज्य सरकार के अनुदान पर निर्भर है। शनिवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा- जेएनएसी के स्थान पर नगरपालिका या औद्योगिक नगर में किसी की स्थापना करे ताकि जमशेदपुर में नगरपालिका की दोहरी प्रणाली समाप्त हो।

टाटा स्टील कंपनी की मुट्ठी में है राजस्व : विधायक

सरयू राय जमशेदपुर में नगरपालिका के लिए वित्तीय आय के स्रोत चिन्हित हैं। परंतु ये स्रोत या तो टाटा स्टील की मुट्ठी में हैं या राज्य सरकार के खाता में जा रहे हैं। सैरात की जमीन के समस्त संसाधनों से होने वाले टैक्स टाटा लीज नवीकरण समझौता 2005 की शर्तों के अनुसार टाटा स्टील वसूल रही हैं।

सभी होर्डिंग का पैसा भी टाटा स्टील के ही खाते में जाता है

सरयू राय ने कहा -यही स्थिति होर्डिंग्स की है। टाटा स्टील इससे सालाना 10-12 करोड़ रुपए कमाती है। टाटा लीज में भूमि या भूमि पर बने भूखंडों के नाम हस्तांतरण म्युटेशन पर कंपनी 5% राशि लेता है। अक्षेस के पास डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण, पार्किंग, निविदा प्रकाशन स्रोतों से होने वाली आमदनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZKUKF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages