Breaking

Sunday, September 6, 2020

एसपी-3 के मेन एग्जास्टर-1 में पीएलसी का हुआ अपग्रेडेशन

भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 (एसपी-3) के मेन एग्जास्टर के पीएलसी सिस्टम का आंतरिक संसाधनों से उन्नयन कर कमीशनिंग किया गया। ईएसपी परियोजना के उन्नयन के लिए एग्जास्टर को 60 दिनों की अवधि के लिए बंद कर शटडाउन लिया गया था। इस शटडाउन अवधि को टीम ने एक अवसर के रूप में लिया और इस अवधि का सदुपयोग एग्जास्टर-1 के पीएलसी प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए किया गया।

विभिन्न विकल्पों की खोज के बाद पता चला था कि ब्लास्ट फर्नेस-2 का जीसीपी प्रणाली अब उपयोगी नहीं है क्योंकि ब्लास्ट फर्नेस-2 को स्थायी रूप से बंद रखा गया है। इस जीसीपी-2 में रॉकवेल मेक पीएलसी सिस्टम स्थापित था जिसका उपयोग एग्जास्टर में कुछ सुधार कार्य के बाद किया जा सकता था। इन-हाउस संसाधनों के साथ एग्जास्टर-1 की अप्रचलित प्रणाली को बंद कर जीसीपी-2 की पीएलसी प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

एग्जास्टर को नहीं करना पड़ा बंद, मेंटेनेंस पूरा

इस प्रकार एग्जास्टर-1 के पीएलसी अपग्रेडेशन का कार्य इस शटडाउन अवधि में सफलतापूर्वक कर दिया गया। इसके लिए एग्जास्टर को अलग से बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने 4 सितम्बर को किया। इस अवसर पर ईडी वर्क्स राजीव सहगल, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू अरविंद कुमार, सीजीएम (आईएंडए) असित साहा, सीजीएम (ईएमडी) वीके श्रीवास्तव सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एग्जास्टर को नहीं करना पड़ा बंद, मेंटेनेंस पूरा इस प्रकार एग्जास्टर-1 के पीएलसी अपग्रेडेशन का कार्य इस शटडाउन अवधि में सफलतापूर्वक कर दिया गया। इसके लिए एग्जास्टर को अलग से बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने 4 सितम्बर को किया। इस अवसर पर ईडी वर्क्स राजीव सहगल, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू अरविंद कुमार, सीजीएम (आईएंडए) असित साहा, सीजीएम (ईएमडी) वीके श्रीवास्तव सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R0lKNd

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages