पूर्वी सिंहभूम जिले में 12 मई को चाकुलिया में दो कोरोना मरीज मिलने के साथ जो सिलसिला शुरू हुआ था वह 12 सितंबर को 10 हजार की संख्या पार कर गया। अबतक 114 दिन के कोरोनाकाल में हर दिन औसतन 88.71 (करीब 89) मरीज मिले हैं। कुल संख्या 10114 पहुंची है। वहीं 140637 सैंपल की जांच हो चुकी है, जो झारखंड के किसी एक जिला में हुए सैंपल में सर्वाधिक है। कुल सैंपल में 10114 की रिपोर्ट पाॅजिटिव, 130516 की रिपोर्ट निगेटिव और 258 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौत की शुरुआत 4 जुलाई को दो मरीजों की मौत से हुई थी।
71 दिन में कुल 258 की मौत हुई है यानी हर दिन औसतन 3.63 यानी 4 मरीज की मौत हुई है। आईएमए जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ. उमेश खां ने कहा कि 12 मई से 12 सितंबर तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार को पार करना अलार्मिंग सिचुएशन है। शुरू में मरीज कम थे तो संक्रमण का फैलाव भी कम था लेकिन अभी संक्रमित लोगों की संख्या अधिक होने पर सावधानी नहीं बरतने पर संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने की संभावना है।
270 नए मरीज, तीन जिले व दो आदित्यपुर के साथ पांच की मौत
जिले के 306 मरीज ठीक हुए, अब 72.4 रिकवरी रेट से जिले के 7099 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई है, इनमें दो आदित्यपुर की महिला भी हैं। एक की उम्र 78 व दूसरी का उम्र 40 साल है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से 255 की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में रेलवे एसपी आॅफिस के 34 स्टाफ संक्रमित पाए हैं। यूसीआईएल पोटका, यूसीआईएल नरवा, जादूगोड़ा, तुरामडीह माइंस व इसकी काॅलोनी के 63 से अधिक संक्रमित मिले। अन्य संक्रमितों में विजया गार्डेन बारीडीह के एक ही परिवार के चार लोग, टाटा मोटर्स हाॅस्पिटल के 13 व अन्य संक्रमित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kargt8
No comments:
Post a Comment