Breaking

Saturday, September 12, 2020

नीट और एनआईईटी के लिए छात्रों को प्रशासन ने बसों से किया रवाना

रविवार को होने वाले नीट और एनआईईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रशासन द्वारा बस व्यवस्था कर रायपुर के लिए रवाना किया गया। प्रशासन द्वारा बच्चों और साथ जा रहे अभिभावकों के लिए रहने भोजन की व्यवस्था की है। परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा किया गया है।
बालिकाओं के लिए दो बसों को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा परीक्षा में अच्छा पेपर बनाए और सफल हो साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कांग्रेस ने इस परीक्षा की तिथि को कोरोना महामारी के चलते आगे बढ़ाने की मांग की थी। केंद्र सरकार ने यह तारीख तय कर रखा है। इसके बाद प्रदेश सरकार सीएम भूपेश बघेल ने संवेदनशीतला दिखाते हुए बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए निशुल्क आने जाने की व्यवस्था किया गया।
बीईओ संजय ठाकुर ने बताया भानुप्रतापपुर में अंतागढ़, दुर्गूकोंददल, कोयलीबेड़ा के परीक्षार्थी एकत्र होने के बाद यहां से बसों में रवाना किया गया है। रायपुर में ठहरेंगे। उन्हें सुबह परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह ठाकुर, नमन जैन, नरेंद्र कुलदीप, संजय मेहता, विजय धामेचा, अर्जुन सर्फे, राधेलाल नुरूटी, दुर्गेश सोरी, अंजनी मंडावी आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration departs students for NEET and NIET


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RnVL2t

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages