
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में रविवार की शाम शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गढ़वा के मदरसा रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के प्रांगण में आयोजित उक्त कार्यक्रम के तहत दस शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में समाजसेवी सह शिक्षक मोजिब खान, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के निदेशक अशोक विश्वकर्मा, ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी , आदर्श विद्यालय के दुखी प्रसाद, गढ़वा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य अंजू सोनी, ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के संस्थापक अमित कश्यप, डीएभी मॉडल स्कूल के निदेशक सुशील कुमार केसरी ,युवा व समाजसेवी ओमप्रकाश तिवारी, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व युवा शिक्षक रूपेश कुमार यादव के नाम शामिल है। कार्यक्रम की शुरूआत समाजसेवी अलखनाथ पांडेय, जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष मनोज केसरी, नंद कुमार गुप्ता, विनोद कमलापुरी, दंत चिकित्सक बिनीता वेणु गोपाल, प्रवीण जायसवाल, दीपक कश्यप, विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इसके बाद उपस्थित सभी लोगो ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के इस कार्यक्रम की सराहना की। आर.के. पब्लिक के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जा रहा है। जिन्होंने गढ़वा में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किए हैं। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष मनोज केसरी ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों का चरित्र का निर्माण करते हैं।समाजसेवी नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर ही शिक्षक हम सभी का मार्गदर्शक होते हैं।उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा भविष्य में अच्छा करने का प्रेरणा देता है। विनोद कमलापुरी ने कहा कि शिक्षक निस्वार्थ भाव से एक बच्चे की प्रतिभा का निर्माण करते है। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार सोनी ने कहा कि आज बचपन के शिक्षकों को अपने बीच पा कर काफी गौरवान्वित हो रहा हूं। जिन्होंने हम सब को इस काबिल बनाया। युवा समाजसेवी प्रवीण जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के दीपक कश्यप, विकास कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर धीरज कुमार, डॉ प्रियंका, अनु सोनी, पतंजलि कुमार, रिद्धि सोनी, मधु कुमारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lZDTJd
No comments:
Post a Comment