जशपुर शहर में चार नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। शहर के भागलपुर में 1, पुलिस लाइन में 2 और सीआरपीएफ का एक जवान संक्रमित मिला है। इसके अलावा जिले भर में 12 नए केस शनिवार को सामने आए हैं।
नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 196 हो गई है। जिले में अब तक कोरोनावायरस से 672 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 472 लोग ठीक हुए हैं और 4 की मौत हुई है। शनिवार को जशपुर के अलावा पत्थलगांव और कुनकुरी से 2-2, बगीचा, लोदाम, दुलदुला और
कांसाबेल से 1-1 नए मरीज मिले हैं।
कांसाबेल और पत्थलगांव के मरीजों को वहां के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है, वही जशपुर सहित अन्य विकास खंडों में मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड-19 अस्पताल और केयर सेंटर में रखा गया है।
बगीचा,पत्थलगांव में आइसोलेशन सेंटर शुरू
बगीचा ब्लाक शासकीय कन्या आश्रम में 50 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर शुरू कर दिया है। इसी प्रकार पत्थलगांव विकास खंड में भी कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड वाला आइसोलेशन सेंटर शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर ने लोगों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य केंद्र में आकर कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।
कांसाबेल और 7 दिन तक कंटेनमेंट जोन
कलेक्टर महादेव कावरे ने विकास खंड कांसाबेल में कंटेनमेंट जोन 12 सितंबर की रात 12 बजे तक खत्म हो रही है। कलेक्टर ने कांसाबेल कंटेनमेंट जोन जोन को आगामी 7 दिन के लिए बढ़ाया गया है, यहां शुक्रवार को 12 नए केस सामने आने के बाद कंटेन्मेंट जोन की अवधि बढ़ा दी गई है।
442 की हुई जांच
शनिवार को जिले में 442 लोगों की कोरोना जांच की है, जिसमें 289 व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई, जिसमें 6 पॉजिटिव मिले हैं। 153 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रायगढ़ भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqLBsc
No comments:
Post a Comment