कंटेनमेंट जोन में नवरतन रेस्टोरेंट और मोनू फोटो स्टूडियो खुलने की सूचना मिलने पर कुनकुरी में एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ मौके पर पहुंचे और नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई को नगरवासियों का समर्थन भी प्रशासन से मिल रहा है। दुकानदार को चेतावनी देने के बाद लगातार दूसरे दिन दुकान खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में दुकान तो बिल्कुल नहीं चला सकते। यह एक ऐसा वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से ही फैलता है।
शनिवार को नगरपंचायत क्षेत्र में 4 कोरोना के मरीज मिले हैं,अब तक कुनकुरी शहर में 10 संक्रमित मिले है। इस क्षेत्र को 8 से 15 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। एसडीएम रवि राही से मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 5 सक्रिय कोरोना मरीज रहने पर कंटेनमेंट जोन बनाये जाने का निर्धारण होता है। समय के अनुसार मरीजों की संख्या बढ़ती या घट सकती है। एसडीएम कुनकुरी ने बताया कि इस समय 10 सक्रिय मरीजों की संख्या है, इस कारण वह कंटेनमेंट जोन बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fib1vs
No comments:
Post a Comment