Breaking

Sunday, September 13, 2020

नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग किशोरी से पहले सोशल मीडिया में दोस्ती करने के बाद उसे नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने तीन वर्ष के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपी नाबालिग किशोरी को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 17 को सिटी कोतवाली क्षेत्र के टिमरलगा निवासी ने सिटी कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी जो होलीक्रॉस स्कूल घोलेंग में पढ़ाई कर रही थी। 7 जून 17 को वह बेटी के साथ खाना खाने के बाद सभी परिवार वाले रात में करीब 9 बजे सो गए थे।

उसके बाद सुबह जब नींद खुली, तब उन्होंने देखा की उसकी बेटी घर पर नहीं थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को सोशल मीडिया के जरिए संदेही आरोपी सरजीत विश्वकर्मा नौकरी का लालच देकर बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी।

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी सरजीत विश्वकर्मा फरार था। इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे ने बताया कि पुलिस के विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश करने के लिए एसपी बालाजी राव के निर्देशन में तथा एएसपी उनेजा खातून,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में संदेही आरोपी का लगातार तलाश कर रही थी।

मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी झारखंड के सिमडेगा में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को सिमडेगा झारखंड से पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार कर लिए जाने के बाद सरजीत राम पिता राजेंद्र राम (21) निवासी मनोरा कांटाबेल रोड़ थाना जसपुर को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rape of job, accused arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bTrsde

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages