Breaking

Sunday, September 13, 2020

पांच दिन के बाद बादल छंटे तो खिली धूप, दिखा ऐसा नजारा

नए सिस्टम के सक्रिय होने से इलाके में बीते 5 दिन से बादल व बारिश का मौसम बना हुआ था। बीते सप्ताह मंगलवार से ही सुबह के वक्त सूरज के दर्शन नहीं हो रहे थे। दोपहर में कुछ घंटों के लिए धूप खिलती थी। पर रविवार को हल्के बादलों की मौजूदगी के बीच सुबह धूप खिली।

अबतक जिले में 10 साल की औसत से अधिक बारिश - जिले में अब तक 1199.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब अधिक बारिश नहीं होगी। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं पर बारिश कभी कभार ही हो सकती है। अच्छी बारिश के कारण इस बार धान की फसल के भी बेहतर उत्पादन की संभावना है। अब तक कहीं भी जिले में धान की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After five days, the clouds are sunny, it shows like this


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DXJC19

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages