Breaking

Monday, September 28, 2020

जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज का ऑनलाइन हाेगा दीक्षांत समाराेह अतिथि व गाेल्ड मेडल पानेवाली छात्राएं एनीमेटेड अवतार में दिखेंगी

कोरोना काॅल में आईआईटी, मुंबई की तरह जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज का दीक्षांत समाराेह का आयाेजन ऑनलाइन हाेगा। इसके लिए मेडल लेने वाली हर छात्रा का एनिमेटेड मूवी की तर्ज पर डिजिटल अवतार तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम के दाैरान छात्राएं अपने घर में रहेंगी, लेकिन डिजिटल रूप में कॉलेज में डिग्री लेती दिखेंगी। अतिथि भी एनिमेटेड अवतार में हाेंगे। प्रिंसिपल डाॅ. शुक्ला माेहंती ने बताया- कोरोना के इस दौर में समाराेह में बड़ी संख्या में छात्राओं व शिक्षकाें काे इकट्ठा नहीं किया जा सकता है। इसीलिए ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया। काॅलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।

इस तरह के आयाेजन में किस प्रकार की तकनीक की जरूरत पढ़ती है, इसकी जानकारी आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञाें से ली जा रही है। आईआईटी मुंबई के सहयाेग से समाराेह हाेने की संभावना है। समाराेह में तीन साल की पासआउट छात्राओं काे डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें एनिमेटेड रूप से सिर्फ उन्हीं छात्राओं काे शामिल किया जाएगा, जिन्हें गाेल्ड मेडल मिलेगा। इस प्रकार का दीक्षांत समाराेह आयाेजित करने वाला यह राज्य का पहला काॅलेज हाेगा।

नवंबर या दिसंबर में आयोजित हाे सकता है समाराेह, काॅलेज प्रशासन आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञाें से ले रहा सहयाेग

छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हाेगी
दीक्षांत समाराेह की अभी तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन काॅलेज से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर या दिसंबर में इसे आयाेजित किए जाने की उम्मीद है। चूंकि पूरा आयाेजन तकनीक पर आधारित है, इसलिए काॅलेज प्रबंधन कुछ समय चाहता है। ताकि जानकारी ली जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jamshedpur Women's College will have online Convocation Samarah guest and girls who get Gael Medal will appear in animated avatar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36e5Vvd

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages