Breaking

Friday, September 18, 2020

पांच साल से लटका है नगर भवन का निर्माण कार्य

शहर के बीचोबीच स्थित शहीद नीलांबर नगर भवन का निर्माण कार्य पिछले पांच सालों से अधर में लटका हुआ है। ऐसे में नगर भवन की स्थिति जर्जर बनी हुई है। हालांकि जनप्रतिनिधियों के वादे बदस्तूर जारी हैं। लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका है। बताते चलें कि कई बड़े गैर सरकारी आयोजन भी पांच साल पूर्व तक यहां आयोजित होते रहे हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि बड़े आयोजन के लिए अब लोगों को दर- दर भटकना पड़ता है। साथ ही महंगे दामों पर लोगों को निजी तौर पर बनाए गए भवनों का सहारा लेना पड़ता है।

पांच साल से यह योजना अधर में लटके रहने के बावजूद जनप्रतिनिधि लगातार सिर्फ वादे करते रहे हैं। वही नगर परिषद भी लगातार निर्माण कार्य शुरू होने की बात करता रहा है। विदित हो कि जिला मुख्यालय में नगर भवन की आवश्यकता को देखते हुए जिले के प्रथम उपायुक्त पीके जजोरिया ने प्रयास कर गोविंद विद्यालय के मैदान के किनारे नगर भवन का निर्माण कराया था। इस नगर भवन का नाम चेमो सनेया गांव निवासी सन 1857 की क्रांति के अमर शहीद नीलांबर के नाम करके उनको जिलेवासियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35QpUju

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages