Breaking

Friday, September 18, 2020

आस्ता में किया आंदोलन, आठ ग्रामीण हुए गिरफ्तार

जिले के आस्ता में गौ तस्करी के मामले में मारपीट की घटना होने के दूसरे दिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने वाले 150 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हंगामा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी है। हंगामा होने के दूसरे दिन जिले की पुलिस ने गौ तस्करी और मारपीट करने वाले 11 आरोपी मुस्ताकर आंसारी, सान मोहम्मद, आशिक आंसारी, रियाज अंसारी, अबुल आंसारी, नस्तर रब्बानी, मनन अंसारी, दिलावर आंसारी, मोहम्मद निजामुदीन आंसारी, अफरोज आंसारी, महताब आलम को गिरफ्तार कर लिया था।
आस्ता में बिना किसी सूचना के सभा, रैली करना, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन न करने,चक्का जाम करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप मे पंकज जायसवाल, संतोष साही,जितेंद्र मंडल, संदीप तिवारी,रामा राम साही व 100-150 अन्य आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं महामारी अधिनियम के तहत थाना आस्ता मे अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया था। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज से करने की बात कह रही है। मामला दर्ज होने के बाद सरगुजा रेंज के आईजी ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिए थे। आईजी के निर्देश के बाद शुक्रवार को आस्ता में आंदोलन करने वाले अर्जुन सिंह, महेश शाही, कुलदीप तिवारी, संदीप तिवारी, बंसत शाही, कृष्णचंद्र मंडल, सौरभ मंडल एवं विवेक साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने तैनात हैं अतिरिक्त जवान
सोमवार की रात आस्ता के खमली में गौ तस्करी का मामला सामने आने के बाद गौ रक्षकों और मवेशी तस्करों के बीच मारपीट की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को पुलिस ने आस्ता में फ्लैग मार्च भी किया था। इस संबंध में एसडीओपी आरएस परिहार ने बताया कि आस्ता में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3caDLCl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages