Breaking

Friday, September 18, 2020

पानी की कमी से सूख रहे धान, उपायुक्त बोले-रोपाई और किसानों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजें

डीसी राजेश कुमार पाठक ने गुरुवार को प्रखंड का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही व्याप्त समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और तत्संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन जिले को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा का दौरा कर वहां मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इसके बाद प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीसी ने प्रखंड में धान की रोपाई कम होने एवं पानी के अभाव में धान सूखने की गंभीर समस्या को देखते हुये तत्काल संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को धान रोपाई का आकलन कर जिला को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को खरीफ फसलों में हुये नुकसान के अलावा रबी फसलों के भी क्षति पर ध्यान देने का निर्देश दिया। डीसी ने बीड़ीओ महेंद्र छोटन उरांव को उपस्वास्थ्य केंद्र अरंगी में पदस्थापित डॉ जफर हसन की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों को तत्काल पशुओं से संबंधित फॉर्म भरकर स्वरोजगार के लिये तत्काल केसीसी लोन लोगो को देने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33C1iYS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages