Breaking

Thursday, September 17, 2020

दुर्ग विवि की तर्ज पर परीक्षा कराने की मांग

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की परीक्षाओं को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की तर्ज पर आयोजित कराने परीक्षा प्रारूप में संशोधन की छात्रों की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जिपं सदस्य चंद्रशेखर साहू ने राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम तहसीलदार राजिम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेता ने कहा कि रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा परीक्षा संबंधी को भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, वो अव्यवहारिक हैं। चूंकि परीक्षा तिथि को ही परीक्षा होने के दो घंटे के भीतर ही
परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं या स्पीड पोस्ट से भी जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र के नवापारा, राजिम व कोपरा स्थित महाविद्यालयों में दूर-दराज के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं।
उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को दो घंटे के भीतर जमा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा व सर्वर की समस्या से स्पीड पोस्ट में भी बाधा हो सकती है। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगी। ऐसी विषम परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण के प्रसार भी संभावित है, जो पूर्णतः अव्यवहारिक सा प्रतीत होता है।
उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से भी मांग की कि सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक साथ सार्वभौमिक नियम बनाए जाएं। इसके लिए दुर्ग विश्वविद्यालय की तर्ज पर जो सुविधाएं छात्रों को दी गई हैं कि परीक्षा के पांच दिनों के भीतर उत्तरपुस्तिका को परीक्षा केंद्र में जमा कर सकते हैं। उसी प्रकार ही रविशंकर विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालयों में भी यह सुविधा उपलब्ध हो, जिससे छात्र छात्राएं इस संकटकाल में समस्या न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H3cLce

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages