स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन व विधायक अरुण वोरा ने कोरोना संक्रमण के बीच बिगड़ते हालात को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने जिले उपलब्ध ब्लड बैंक की मदद से प्लाज्मा थैरेपी पर रि सर्च की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी इसमें उपयोगी साबित हो सकती है। उन्होंने हैल्थ सर्विस को अपग्रेड किए जाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की है। उन्होंने फोन पर इस विषय पर चर्चा की।
वोरा ने बताया कि जिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड बैंक है। यहां कोरोना पेशेंट के लिए प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत की जा सकती है। शासन से अनुदान मिलने पर यहां ठीक हो चुके कोविड पेशेंट से प्लाज्मा डोनेट कराया जा सकता है। प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा दुर्ग में शुरू होने पर कोरोना मरीजों को स्वस्थ किया जा सकता है।
वोरा ने कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट लैब की स्थापना करने और अतिरिक्त वेंटीलेटर की व्यवस्था के साथ कोविड पेशेंट के लिए आईसीयू स्थापित करने का आग्रह किया है। वोरा ने कहा कि कई नॉन कोविड मरीजों को निमोनिया या अन्य बीमारी पर अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने इन विषयों पर सार्थक प्रयासों का भरोसा जताया। वोरा ने जिले में अस्पतालों में बरती जा रही लापरवाही से भी स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0wkQ9
No comments:
Post a Comment