Breaking

Saturday, September 5, 2020

हजारीबाग के दो माध्यमिक शिक्षक किए गए बर्खास्त

हजारीबाग जिले में कार्यरत दो माध्यमिक शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में दोनों शिक्षकों के बर्खास्तगी पर मुहर लगी। डीसी आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई। इसमें दोनों शिक्षकों को फर्जी प्रमाण पत्र पर काम करने के आधार पर बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। दो शिक्षकों में एक मनीष कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंपाडीह पदमा में काम कर रहे थे, जबकि दूसरी शिक्षिका कंचन कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरजरा में कार्यरत थीं। इन्होंने जो बीएड प्रमाण पत्र जमा किया था। जांच में फर्जी पाया गया। संबंधित यूनिवर्सिटी से मंगाई गई जांच रिपोर्ट में बताया गया था कि उक्त नाम से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। पिछले उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के कार्यकाल में इन्हें काम करने से रोक दिया गया था।

हजारीबाग के नए डीसी आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में उक्त शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। समिति ने स्नातक प्रशिक्षित छह शिक्षकों ने स्वैच्छिक त्यागपत्र को भी मंजूर किया। उक्त शिक्षकों का चयन दूसरे सरकारी पदों पर हुआ है। बैठक में बाईस शिक्षकों की सेवा संपुष्टि एवं प्रवरण वेतनमान पर विचार किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता भू हदबंदी प्रदीप तिग्गा, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m4IsCe

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages